एलएचबी रेकों के साथ चलेगी धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

Advertisements

एलएचबी रेकों के साथ चलेगी धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस एवं पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस के पांचवें आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित किया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन एलएचबी रेकों के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 13331धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 05 कोच, 20 सितंबर से ।
गाड़ी संख्या 13332पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 24 सितंबर से ।
गाड़ी संख्या 13350पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस, 20 सितंबर से।
गाड़ी संख्या 13349सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस, 21 सितंबर से।
गाड़ी संख्या 13348पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस, 22 सितंबर से।
गाड़ी संख्या 13347बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस, 23 सितंबर से ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top