Advertisements

एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं दूधिया के सहिस टोला व अंसारी टोला के लोग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
दूधिया स्थित सहिस टोला एवं अंसारी टोला में विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से एक सप्ताह से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। इसकी सूचना विभाग को दिए जाने के बावजूद अब तक जले ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। मालूम हो कि चार दिन पूर्व दूधिया गांव में कई घरों में अज्ञात चोरों द्वारा एक ही रात चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गांव में बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों में चोरों का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को अविलंब मरम्मती की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर यूके सिंह ने कहा कि गांव में जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।