









एक शाम क़ौमी एकता के नाम, गिरिडीह में सजीं मुशायरा और कवि सम्मेलन की महफिल

डीजे न्यूज, गिरिडीह:
फ़रोग-ए-अदब, गिरिडीह के तत्वावधान में शनिंग बुक डिपो बरवाडीह में भव्य मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता सलमान रिज़वी ने की, जबकि संचालन की ज़िम्मेदारी सरफ़राज़ चाँद ने निभाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवी इरशाद अहमद वारिस उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में राजेश सिन्हा, ईश्तेहाक़ लालो, सन्नी राइन और आबिद हुसैन गांधी शामिल रहे। मेहमाने खास में अमीन अकेला, हाजी अनीस और कैस राजा शामिल रहें !
इस अवसर पर कई मशहूर कवियों ने अपनी शायरी से महफ़िल को रौशन किया, जिनमे
प्रोफेसर महेश अमन, तसौव्वार वारसी, जावेद हुसैन जावेद, सलीम परवाज़, सरफ़राज़ चाँद, एकरामुल हक़ वली, राशिद जमील, नेजाउद्दीन ज़हूरी, मुख्तार हुसैनी, वसीम अहमद वसीम और मोईन आज़ाद रिज़वी आदि शामिल रहे।
मुख्य अतिथि इरशाद अहमद वारिस ने कहा कि फ़रोग ए अदब ही उर्दू के हर तरह के प्रोग्राम का आयोजन करता है। मैं फरोग ए अदब की पुरी टीम को बधाई देता हूँ।
उन्होंने फरोग ए अदब के बैनर तले बहुत जल्द आल इडिया मुशायरा आयोजित करने का वादा किया। अमीन अकेला ने कहा कि गिरिडीह में फरोग ए अदा के इलावा और कोई बचा ही नहीं है । फरोग अदब को मुबारकबाद पेश करता हूँ ।
इस सफल आयोजन में विशेष सहयोग सलमान रिज़वी,मोहम्मद सरफराज,वसीम अंसारी बिलाल हुसैनी और कैस राजा का रहा।
प्रोग्राम रात दस बजे तक उत्साह और जोश के साथ चला।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक मुख्तार हुसैनी ने किया।













































