

एक ही फ्लैट का दो अग्रीमेंट, महिला ने डीसी से की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए आमजनों की समस्या सुनी।
जनता दरबार में सरायढेला से आई एक महिला ने बताया कि उन्होंने एक बिल्डर द्वारा नूतनडीह में बनाए जा रहे है अपार्टमेंट में पिछले वर्ष फ्लैट बुक कराया है। अग्रिम भुगतान करने के बाद बिल्डर ने फ्लैट का एग्रीमेंट भी किया। लेकिन उसी फ्लैट में अब कोई अन्य व्यक्ति रहते हैं। उस व्यक्ति ने महिला को बताया कि बिल्डर ने उनसे भी इसी फ्लैट का एग्रीमेंट किया है। महिला ने बिल्डर को कई बार फोन करने का प्रयास किया परंतु बिल्डर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। इससे महिला और उनके परिवार को मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी, दोनों का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने उपायुक्त से अपार्टमेंट का कब्ज़ा पुनः प्राप्त करने में सहायता करने की गुहार लगाई।
जनता दरबार में बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने वहीं के एक व्यक्ति द्वारा जबरन घर में घुस कर घर की औरतों एवं बच्चो के साथ छेड़खानी, मारपीट एवं गाली गलोच के साथ धमकी देने का आरोप लगाया।
इसके अलावा जनता दरबार में आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने सहित अन्य मामले प्राप्त हए।
उपायुक्त ने आमजनों के सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद भी मौजूद थे।
