एक घर से उठी तीन अर्थियां, माँ–बेटे–बेटी की मौत से बटलोहिया गांव में पसरा मातम

Advertisements

एक घर से उठी तीन अर्थियां, माँ–बेटे–बेटी की मौत से बटलोहिया गांव में पसरा मातम
धनबाद के राजगंज में सड़क हादसे में हुई थी मौत
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : राजगंज सिक्स लेन मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने बिरनी प्रखंड के बटलोहिया गांव की खुशियां छीन लीं। इस दर्दनाक हादसे में वृद्ध माँ, पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। बीते शनिवार देर रात जब तीनों के शव गांव पहुंचे, तो स्वजनों के क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो उठा।
देर रात ही मृतक रामदेव यादव की पुत्री का शव उनकी मां गीता देवी के ससुराल गिरिडीह के पचंबा ले जाया गया। वहीं रामदेव यादव की पत्नी और पुत्र किशोर यादव शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोते रहे। रविवार को जब माँ और बेटे की अर्थी एक साथ उठी, तो गांव में कोहराम मच गया। यह दृश्य देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। लोगों के मुंह से बस यही शब्द निकल रहे थे कि रामदेव यादव के घर पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो। एक ही परिवार से तीन लोगों का यूं चला जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से स्वजनों ने माँ–बेटे का अंतिम संस्कार किया।
विधायक व प्रमुख ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, प्रमुख रामु बैठा एवं सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा रविवार सुबह करीब दस बजे बटलोहिया पहुंचे। सभी ने वृद्ध माँ और उनके पुत्र के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रावधान के तहत मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
शव यात्रा में राजदेव साव, सुरेश साव, अजय रंजन, किसुन राम, मुंशी विश्वकर्मा, गोपाल पंडित, तुलशी यादव, सभाष यादव, सुंदर यादव, प्रेमचंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि बीते शुक्रवार देर शाम रामदेव यादव अपनी बीमार वृद्ध मां के इलाज के लिए रिश्तेदार की स्विफ्ट डिजायर कार से धनबाद जा रहे थे। कार में रामदेव यादव, उनकी बीमार वृद्ध मां, पुत्री और जेठानी सवार थीं। धनबाद के राजगंज–सरायढेला के पास आगे चल रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक से जा टकराई।
हादसे में मौके पर ही माँ और बेटे की मौत हो गई, जबकि कार में सवार पुत्री और जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर करीब दो बजे रामदेव यादव की घायल पुत्री ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार देर शाम पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।
इस हृदयविदारक घटना से बटलोहिया गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top