Advertisements

एक बार फिर होगा ड्रोन शो का आयोजन, शिवलोक परिसर से शाम 07:30 बजे भव्य ड्रोन शो का होगा शुभारंभ
डीजे न्यूज, देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां भी विश्वस्तरीय हुई हैं। साथ ही मेले की भव्यता और दिव्यता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कई नए और अनोखे अनुभव भी प्राप्त होंगे। इसी क्रम में तीसरी सोमवारी को सोमवार को एक बार फिर ड्रोन शो का आयोजन शिवलोक परिसर से हो रहा है। साथ ही बाबा मंदिर की परिधि से पांच किलोमीटर तक के दायरे में ये अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम 7:30 बजे के बाद आकाश में देखने को मिलेगा। इसके अलावा जहां एक ओर लेजर लाइट शो और लाइट एंड साउंड शो जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा, वहीं दूसरी ओर राजकीय श्रावणी मेला में दूसरी बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।