एक बाइक से चार किशोर दोस्त निकले थे घूमने, अनियंत्रित होकर गिरने से एक की मौत, तीन घायल 

Advertisements

एक बाइक से चार किशोर दोस्त निकले थे घूमने, अनियंत्रित होकर गिरने से एक की मौत, तीन घायल 

सभी हैं किशोर, किसी ने नहीं पहने थे हेलमेट

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : डबरसैनी–जोराशांख मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में नईटांड का 15 वर्षीय छात्र आरिफ अंसारी की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी इरफान अंसारी (16), सोहिल अंसारी (16) और दिलकश अंसारी (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बाइक के असंतुलित होने से सभी सड़क के नीचे गिर पड़े।

हादसे के बाद राहगीरों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों को उठाकर बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकिब जमाल ने जांच के बाद आरिफ को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया।

पोस्टमार्टम को लेकर परिवार में मचा हंगामा, बाद में माने परिजन

आरिफ की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर मातम में बदल गया। परिवार ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में एसडीपीओ धनंजय राम के समझाने पर तैयार हो गए।

थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसआई देवानंद कुमार और एएसआई चंद्र मौली उरांव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया है।

हादसे के कारणों पर उठे सवाल, किसी ने घटना देखी नहीं

ग्रामीणों के बीच हादसे को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं-कोई कह रहा है कि दो बाइकों की टक्कर हुई, तो कोई अज्ञात वाहन से धक्का लगने की बात कर रहा है। हालांकि किसी ने भी घटना को प्रत्यक्ष रूप से होते नहीं देखा।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी किशोर छात्र थे, और परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। आरिफ की मौत से पूरे नईटांड़ गांव में शोक की लहर है। दोस्तों के साथ घूमने निकला एक मासूम इस तरह घर नहीं लौटेगा। इस बात पर किसी को यकीन नहीं हो रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top