एफसीआई प्रबंधन से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने की वार्ता डोमगढ़ सहित पूरे सिंदरी की आवास नीति पर चर्चा

Advertisements

एफसीआई प्रबंधन से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने की वार्ता
डोमगढ़ सहित पूरे सिंदरी की आवास नीति पर चर्चा
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं माननीय सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सिंदरी को उजाड़ने की नीति के विरोध में एफसीआई प्रबंधन से मिला। इस दौरान डोमगढ़ सहित पूरे सिंदरी की आवास नीति पर विस्तार से वार्ता की गई।
वार्ता के दौरान यह सहमति बनी कि मोर्चा की ओर से विधायक महतो द्वारा एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। मांग पत्र पर निर्णय आने तक डोंमगढ़ की यथास्थिति बनी रहेगी। साथ ही एफसीआईएल प्रबंधन मोर्चा के मांग पत्र पर सकारात्मक टिप्पणी के साथ उसे तत्काल उच्च कार्यालय भेजेगा। मांग पत्र की प्रमुख मांगों में एफसीआई प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 60 एकड़ जमीन सेल को दी जा चुकी है तथा दूसरे चरण में 110 एकड़ जमीन सेल को देने का प्रस्ताव है। मोर्चा ने इस प्रस्ताव को तत्काल रोकने की मांग की है। इसके अलावा डोंमगढ़ सहित सिंदरी के कुछ क्षेत्रों के लोगों को पहले क्वार्टर लीज पर लेने का अवसर नहीं दिया गया, ऐसे सभी लोगों को भी एक बार लीज लेने का मौका दिए जाने की मांग रखी गई। मोर्चा ने यह भी मांग की कि साधारण लोगों की पहुंच में हो ऐसा लीज अमाउंट तय कर 33 वर्षों के लिए लीज दी जाए। विकास कार्यों की आवश्यकता पर यदि विस्थापन की स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रत्येक विस्थापित को मुआवजे के साथ एफसीआई की खाली पड़ी जमीन में 3 डिसमिल जमीन अलॉट की जाए। सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने एफसीआई के स्थानीय प्रबंधन से साफ शब्दों में कहा कि किसी भी स्थिति में सिंदरी के अस्तित्व को मिटाने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए जोरदार संघर्ष किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के संरक्षक सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, माले के नगर सचिव राजीव मुखर्जी, वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद, विमल रवानी, सुभाष हंसदा, सीपीएम के सिंदरी-बलियापुर लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद, शाखा सचिव सूर्यकुमार सिंह, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार, प्रशांत दुबे, सुखदेव हंसदा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, रोहित मंडल, डोंमगढ़ से शशि सिंह, सोनू सिंह, चुन्नू सिंह, उमेश पांडे, मुन्ना दुबे, सज्जू भाई, वीरू, पप्पू खान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top