

ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था युवक, ट्रेन की चपेट में आकर गंवा बैठा एक हाथ और पैर
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
आद्रा रेल डिवीजन के साउथ बलिहारी रेलवे पोल संख्या 328/8 के समीप रविवार शाम
चक्रधरपुर- गोमो सवारी गाड़ी की चपेट में आकर 25 वर्षीय पवन यादव घायल हो गया।उसका दाहिना पैर तथा दाहिना हाथ कट गया है। यात्रियों ने सवारी गाड़ी को रोक कर घायल को ट्रेन में चढ़ाया और भागा स्टेशन पहुंचाया।उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जीआरपी प्रभारी उमेश प्रसाद ने इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। रेल यात्रियों ने बताया कि युवक अपने दोनों कानों में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। इसी क्रम में वह सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया। युवक साउथ बलिहारी कृष्णानगर का रहने वाला है। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि जख्मी के
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जख्मी को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
