
ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था एवं समग्र प्रबंधन की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस की विधि-व्यवस्था से जुड़े सभी जरूरी पहलुओं की जांच की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, उपकरणों के रखरखाव तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। साथ ही बीयू हॉल, जनरेटर रूम, अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा बलों के लॉग बुक सहित तमाम व्यवस्थाओं की सघन जांच की।
उपायुक्त ने परिसर के सभी कमरों के सीलिंग की स्थिति भी देखी और तैनात सशस्त्र बलों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।