ईवीएम से दलीय आधार पर कराएं निकाय चुनाव : सुरेश साव

Advertisements

ईवीएम से दलीय आधार पर कराएं निकाय चुनाव : सुरेश साव

डीजे न्यूज़, गिरिडीह : 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गिरिडीह के शास्त्री नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ ज़मीन पर ठीक से लागू नहीं हो रही हैं और इसके लिए राज्य सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं।

उन्होंने मांग की कि नगर निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से और दलीय आधार पर अविलंब कराए जाएँ। उनका कहना था कि निकायों में जनप्रतिनिधि न होने से अफसरशाही बढ़ गई है और भ्रष्टाचार लगातार पनप रहा है।

साव ने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव टालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। बिचौलियों के कारण आम नागरिकों को हर काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर हर स्तर पर आवाज़ उठाएगी और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top