ईस्ट बसुरिया में कोयला चुनने के दौरान मलवा ढहा, एक की मौत, दो जख्मी

Advertisements

ईस्ट बसुरिया में कोयला चुनने के दौरान मलवा ढहा, एक की मौत, दो जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बीसीसीएल के ईस्ट बसुरिया कोलियरी में संचालित लिब्रा आउटसोर्सिंग परियोजना में रविवार सुबह करीब सात बजे चाल धंसने से एक का मौत हो ग ई। घटना में एक महिला सहित दों घायल हो गए। घायलों का इलाज धनबाद में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आसपास के लोग परियोजना  से कोयला निकालने जाते हैं। रविवार को भी सभी लोग यही काम कर रहे थे, तभी अचानक ओबी का मलवा गिर गया। जिससे वहां कोयला निकाल रहे लोगों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच ग ई।


बाद में मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें छोटू भुइयां 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो ग ई। पूजा एवं बाधा भुइंया बुरी तरह घायल हो गए ।
घटना के बाद छोटू का शव बौआ सात नंबर उसके आवास पर लाया गया। मृतक के परिवार के सदस्यों का कहना था कि वह कभी आउटसोर्सिंग की ओर नहीं जाता था। काम नहीं मिलने के कारण भूखमरी के वजह से कोयला चुन कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसके दो साल की एक पुत्री है। परिवार के सदस्यों ने उसके शव को बगल के जोड़िया के समीप दाह संस्कार कर दिया। मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल ने आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है। आउटसोर्सिंग कंपनी बिना सुरक्षा के उत्पादन कर रही है। उन्होंने मृतक के पत्नी को दाह-संस्कार के लिए नगद 25 हजार रुपए का सहयोग राशि दिया।


घायल बाधा भुइयां ने बताया कि हमलोग आउटसोर्सिंग कंपनी में कोयला चुन रहे थे, तभी उपर से ओबी का मलवा ढह गया। उसके बाद आसपास कोयला चुन रहे लोगों ने मलवे में हम तीनों को निकाला।
ईस्ट बसुरिया कोलियरी के पीओ एमएल राम ने बताया कि सूचना मिली तो परियोजना के कार्यस्थल पर गए थे। वहां कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल परियोजना का कार्य चालू है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top