
ईश्वर चंद्र विद्यासागर न केवल विद्वान थे बल्कि एक प्रखर समाज सुधारक भी थे : चुन्ना सिंह
विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि पर नंदनकानन मलिया बगान में माल्यार्पण और रक्तदान शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, करमाटांड़ (जामताड़ा) : समाज सुधारक, शिक्षाविद् और महान विचारक पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को करमाटांड़ के नंदनकानन मलिया बगान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में दर्जनों यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर विधायक का स्वागत किया गया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर न केवल विद्वान थे, बल्कि एक प्रखर समाज सुधारक भी थे। उन्होंने विधवा पुनर्विवाह, महिला शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने नंदनकानन मलिया बगान के समुचित विकास का आश्वासन भी दिया। हर वर्ष की भांति इस बार भी कोलकाता, पटना, धनबाद और जामताड़ा समेत कई स्थानों से लोग विद्यासागर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नंदनकानन परिचालन समिति के अध्यक्ष देवाशीष मिश्रा ने कहा कि पंडित विद्यासागर का जीवन और कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने समाज में विधवाओं की स्थिति सुधारने में अग्रणी भूमिका निभाई थी, जिसे आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।
रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. निलेश कुमार, राजेश कुमार द्विवेदी, मुकेश पंडित, मालती मुर्मू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में दर्जनों यूनिट रक्त संग्रह किया गया। डॉ. निलेश ने बताया कि संग्रहित रक्त जरूरतमंद मरीजों को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र मंडल, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक परवेज अख्तर, सच्चिदानंद सिन्हा, चंदन मुखर्जी, अरूप मित्र, राजेश कुमार मंडल, उज्ज्वल दुबे, डी.डी. भंडारी, शिवनारायण मंडल, तपन सिंह, मनोज राय, चंचल भंडारी, नितेश सेन, मुबारक अंसारी और छोटू शेख समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।