


एएनएम, स्टाफ नर्स, न्यूट्रिशन काउंसलर, फार्मासिस्ट सहित 18 पदों के लिए 141 लोगों की नियुक्ति शीघ्र करें : उपायुक्त आदित्य रंजन

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार संध्या नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न पदों में की जा रही नियुक्ति को लेकर बैठक की।
एनएचएम के तहत एएनएम, स्टाफ नर्स, न्यूट्रिशन काउंसलर, फार्मासिस्ट सहित 18 पदों के लिए 141 लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त ने एक महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन, सदर अस्पताल, तेतुलमारी अस्पताल सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीएम प्रतिमा कुमारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



