Advertisements


ईद मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक मथुरा
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बुधवार देर शाम टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो छाताबाद पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित बासी ईद मिलन समारोह में शिरकत की। विधायक ने सभी को बधाई दी और अमन, चैन, शांति की कामना की। मौके पर परवेज इकबाल, कबीर अली, अनवर रशीद, हैदर अली, मोकर्रम हुसैन, मंसूर अली, जावेद इकवाल, सद्दाम हुसैन आदि थे।
