ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बिरनी व भरकट्टा में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

Advertisements

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बिरनी व भरकट्टा में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

 

जुलूस में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : पांच सितंबर को मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती को लेकर बुधवार शाम बिरनी थाना एवं भरकट्टा ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता, बुद्धिजीवी वर्ग, गणमान्य लोग और शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

बैठक की अध्यक्षता बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया और पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। इसलिए सभी समुदायों की जिम्मेदारी है कि इस अवसर को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और उपद्रव फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा। संवेदनशील गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और गश्ती की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पर्व के दौरान पूरी तरह सहयोग करेंगे और गांवों में शांति-सौहार्द बनाए रखने में योगदान देंगे। बैठक के अंत में पुलिस पदाधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और ओपी प्रभारी अमन सिंह ने किया। मौके पर प्रमुख रामु बैठा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, भाजपा नेता नारायण पांडेय, झामुमो के ममताज अंसारी, आजसू नेता कंचन राय, माले नेता कैलाश यादव, सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top