


ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस शांति से निकालें, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा : आकाश भारद्वाज
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : 5 सितम्बर को पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर बिरनी प्रशासन और पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। गुरुवार को बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से कहा कि किसी भी स्थिति में धार्मिक भावनाओं को भड़काने या ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों से दूर रहें।
थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने स्पष्ट कहा कि “जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाए। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वाले और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक संदेश, फोटो व वीडियो पोस्ट या शेयर करने पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी है। अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
प्रशासन ने आमलोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और ऐसी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। बिरनी व भरकट्टा पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।
