

ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस में शांति बनाए रखने को बिरनी प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : ईद-ए-मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात करीब आठ बजे बिरनी बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया और थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च पर निकले।
फ्लैग मार्च बिरनी थाना और भरकट्टा ओपी से शुरू होकर बिराजपुर, पलौंजिया, सिमराढाब, बरहमसिया, डबरीसैनी, जुटहाआम और भरकट्टा सहित विभिन्न इलाकों से गुजरा। इस दौरान पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए आगे बढ़े और स्थानीय लोगों से जुलूस को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर प्रशासन की सख्त नजर है। दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने और आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की गई।
