

ई-रिक्शा निबंधन के लिए 23 अगस्त से 30 अगस्त तक लगेगा विशेष कैम्प
डीजे न्यूज, धनबाद:
ई-रिक्शा के निबंधन के लिए जिला परिवहन कार्यालय में 23 अगस्त से 30 अगस्त तक विशेष कैंप लगाया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि कार्यालय आकर ई-रिक्शा वाहन स्वामी अपने ई-रिक्शा का निबंधन करा लें तथा ड्रेस कोड का पालन करें। 30 अगस्त के उपरांत सरकार के निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) चालकों हेतु नीले रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पूर्व में भी परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता के माध्यम से ड्रेस कोड के पालन हेतु अनुरोध किया गया था। परंतु प्रायः यह देखा जा रहा है कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही यह सूचना मिल रही है कि कई ई-रिक्शा वाहन चालकों द्वारा बिना निबंधन के वाहन का परिचालन किया जा रहा है। बिना निबंधन का परिचालन मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन एवं राजस्व क्षति का मामला है।
