एचई स्कूल पहुंचे उपायुक्त, छात्रों और शिक्षकों से किया संवाद

Advertisements

एचई स्कूल पहुंचे उपायुक्त, छात्रों और शिक्षकों से किया संवाद

शिक्षकों से कहा-शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कार्रवाई करने का निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को एचई हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय के संरचनात्मक विकास के लिए किये जा रहे कार्यो अर्थात भवन निर्माण कार्य, बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, विद्यालय के क्लास को व्यवस्थित करना सहित अन्य कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। संबंधित एजेंसी पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रत्येक योजना को पूरा किया जाए। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संवदको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन हो। इसके अलावा उपायुक्त ने छात्रावास का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं, जैसे साफ-सफाई, पठन-पाठन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति और छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का जायजा लिया तथा बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई-लिखाई, समझ और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह और कार्यपालक अभियंता NREP समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top