द्वारपहरी जमीन विवाद में तनाव, केस वापस लेने का दबाव

Advertisements

द्वारपहरी जमीन विवाद में तनाव, केस वापस लेने का दबाव

 

विनोद साव ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कहा-जान से मारने की मिल रही धमकी

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह सिविल कोर्ट में चल रहे द्वारपहरी के जमीन विवाद मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। मामला विनोद साव और मोती साव के बीच का है। पीड़ित पक्ष विनोद साव ने आरोप लगाया है कि विपक्षी मोती साव, उनके पुत्र दिनेश साव और अन्य स्वजन लगातार कोर्ट का केस उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

विनोद साव ने बताया कि वर्ष 2019 से यह मामला गिरिडीह सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पक्ष बार-बार धमकी दे रहा है। पीड़ित के अनुसार, 21 सितंबर को दिनेश साव, दशरथ साव, बसंती देवी, नीरज साव, रीता देवी, मीना देवी, पंकज साव, अर्जुन साव, भुनेश्वर साव और संदीप कुमार सहित कई लोग द्वारपहरी स्थित उसके घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर केस वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे।

विनोद साव ने बताया कि इससे पहले भी भरकट्टा ओपी में दो बार आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया है। न्याय की उम्मीद में अब उन्होंने गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top