






















































दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने कार से भागते समय भरकट्टा पुलिस ने दबोचा

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी गांव के दुष्कर्म आरोपित पुनिलाल साव को पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे भरकट्टा के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपित किसी कार से फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने टेक्निकल सेल की मदद से पकड़कर थाना ले आए।
थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल सेल एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि तत्परता नहीं दिखाई जाती तो आरोपित फरार हो सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित किसी कार से भाग रहा था, जिसे गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर पकड़ा गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी में किसी कार का विशेष रोल नहीं है और न ही किसी सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी से आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। आरोपित का स्वास्थ्य जांच कराकर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। बताया गया कि पीड़ित महिला का पति मुंबई में रहता है और उसने पत्नी को एक एंड्रॉयड मोबाइल दिया था, जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है। पति के मुंबई से घर लौटने पर महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी। कॉल रिकॉर्डिंग देखने और सुनने के बाद पीड़िता अपने पति के साथ शनिवार सुबह थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फेसबुक पर चल रही खबरों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही आरोपित को पकड़ चुकी थी और गिरिडीह ले जा रही थी। इसी दौरान भरकट्टा में पुलिस की भीड़ लगी हुई थी, जहां वे रुके तो घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि भीड़ में रुकने को लोग गलत अर्थ निकाल रहे हैं और यह सब राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।



