दुर्गापूजा में घर आने के लिए ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहे बिरनी के मनोज राय का मुंबई में निधन

Advertisements

दुर्गापूजा में घर आने के लिए ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहे बिरनी के मनोज राय का मुंबई में निधन

मातम में बदल गई दुर्गा पूजा की चहल-पहल, पूरे गांव में शोक की लहर 

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह): बिरनी प्रखंड के पडरमनिया निवासी स्वर्गीय रामधनी राय के पुत्र 30 वर्षीय मनोज कुमार राय का निधन बुधवार अहले सुबह करीब पांच बजे मुंबई में हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घर पर स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। दुर्गा पूजा की चहल-पहल मातम में बदल गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मनोज राय के छोटे भाई शंकर राय और गांव के साथी पंकज बैठा, जो मुंबई में उनके साथ रहते थे, ने बताया कि मनोज दुर्गा पूजा में घर आने के लिए बुधवार सुबह 8 बजे की ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज राय मुंबई में ऑटो चालक का काम करते थे। वे अपने पीछे पत्नी सानू कुमारी और तीन छोटे-छोटे बच्चे — पुत्रियां अस्मिता राय (10 वर्ष), मासूम राय (7 वर्ष) तथा पुत्र मायुश राय (4 वर्ष) को छोड़ गए हैं।

पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने की तैयारी की जा रही है। गांव और परिजनों का कहना है कि उनके असामयिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top