दुर्गा पूजा से पहले सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश, एनएच को जाम मुक्त रखने के लिए राजगंज व गोविंदपुर में रहेंगी क्रेन

Advertisements

दुर्गा पूजा से पहले सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश,

एनएच को जाम मुक्त रखने के लिए राजगंज व गोविंदपुर में रहेंगी क्रेन

डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय के सभागार में  गुरुवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्गा पूजा से पहले जिले में पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां के भव्य पंडालों और प्रतिमा को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी जिले एवं पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए प्रशासन का उद्देश्य जिले को स्वच्छ व सुंदर रखना है।

उन्होंने सड़क किनारे पड़े बेकार खंभे, होर्डिंग, वर्षों से बंद पड़ी गुमटी, पाइप, केबल आदि को हटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए गोविंदपुर एवं राजगंज में क्रेन रहेगी। जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को उठाकर संबंधित थाना को सुपुर्द करेगी। नगर निगम क्षेत्र को जाम मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिले और स्ट्रीट वेंडर्स को भी परेशानी नहीं हो।

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी अंचल अधिकारियों की अध्यक्षता में तथा नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। कमिटी अपने क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण कर पार्किंग स्थल, साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं का आकलन कर पूजा समिति को सहयोग प्रदान करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ मिलकर भ्रमण करेगी।

बैठक में उपायुक्त ने सड़क के सभी कट से पहले साइन बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट चालू करने, स्कूल बस ड्राइवर का लाइसेंस एवं बस के कंडीशन की जांच करने सहित अन्य निर्देश दिए।

वहीं दुर्गा पूजा में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से उपायुक्त ने वन विभाग, धनबाद नगर निगम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, एनएचएआई दुर्गापुर, पथ निर्माण विभाग, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शहर में ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने तथा बिना हेलमेट व बिना लाईसेंस एवं नाबालिकों वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने, नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, सभी टू व्हीलर शोरूम को दो पहिया वाहन बिक्री करते समय खरीदार को अच्छी गुणवत्ता और आईएसआई मार्क वाले दो हेलमेट अनिवार्य रूप से देने, शॉपिंग मॉल एवं कमर्शियल बिल्डिंग जिनका अपना पार्किंग नहीं है और जिनके कारण पार्किंग तथा जाम की समस्या होती है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में एनएच में सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के विरुद्ध कारवाई करने, भारी वाहनों, जिसमें रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा हो, उसमें कैंप लगाकर तथा जुर्माना लगाकर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, सिजुआ से शक्ति चौक तक जर्जर रोड है, जिसका मुख्य कारण पानी है, पीएचईडी को पाइप लाइन ठीक करने, बलियापुर झरिया रोड की मरम्मत करने, भूइफोड मंदिर से बलियापुर वाली सड़क बनाने के लिए आरसीडी को प्राक्कलन तैयार करने, एनएचएआई दुर्गापुर को धनबाद मोड़ के पास कट बंद कर रंगदीह मोड से कट रखने, किसान चौक के पास सारे कट्स बंद कर जरूरी कट के पास साइनबोर्ड लगाने, एनएचएआई धनबाद व दुर्गापुर को सभी बंद स्ट्रीट लाइट शीघ्र ठीक कराने सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।

बैठक में विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त  कमलेश्वर नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के अलावा, बीसीसीएल, ईसीएल, गेल, एनएचएआई सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top