

दुर्गा पूजा से पहले झारखंड सरकार ने अग्रिम वेतन भुगतान का किया ऐलान
डीजे न्यूज, रांची : दुर्गा पूजा को देखते हुए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, उच्च न्यायालय एवं विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन समय से पूर्व 25 सितंबर 2025 से भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
सरकार ने यह कदम त्योहार के अवसर पर कर्मचारियों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया है। आदेश झारखंड कोषागार संहिता, 2016 के नियम 139 के तहत जारी किया गया है।
वित्त विभाग के उप सचिव ज्योति कुमारी झा द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि महालेखाकार, विधि विभाग, कोषागार निदेशालय, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सचिवालय सहित सभी विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों और संबंधित बैंकों को भेजी गई है ताकि समय पर वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
