

दुर्गा पूजा की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा, प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को गिरिडीह नगर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा, बिजली, पेयजल, यातायात व अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, भीड़ वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा बल की तैनाती, निर्बाध बिजली आपूर्ति और मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, अतः श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता व यातायात नियमों के पालन में प्रशासन का सहयोग करें और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पुलिस बल व पूजा समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।
