



डुमरी में कार से टक्कर में ट्रैक्टर का इंजन तीन टुकड़ों में बिखरा
बाल-बाल बचे सभी लोग
डीजे न्यूज, निमियाघाट (गिरिडीह) : कहावत हैजाको राखे साइयां, मार सके न कोई। यह बात डुमरी थाना क्षेत्र में घटी एक भीषण दुर्घटना पर पूरी तरह सटीक बैठती है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुलगो टोल प्लाजा के समीप सोमवार की अहले सुबह कार और ट्रैक्टर के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ट्रैक्टर का इंजन चकनाचूर होकर तीन टुकड़ों में बिखर गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इर्टिगा कार बगोदर की ओर से डुमरी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पैकाटांड मोड़ के पास सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का इंजन पूरी तरह अलग होकर कई हिस्सों में टूट गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार तथा ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर लिया। हालांकि दुर्घटना भयावह थी, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

