डुमरी में जीटी रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मातम

Advertisements

डुमरी में जीटी रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मातम

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही तोड़ा दम

डीजे न्यूज, डुमरी, गिरिडीह : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हेठनगर गांव के समीप शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। तभी पीछे से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

मृतक की पहचान रोशना टुंडा निवासी मो. इब्राहिम के 27 वर्षीय पुत्र मो. युसूफ के रूप में हुई है। वह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, डुमरी में ऊर्जा मित्र के रूप में कार्यरत था और हेठनगर में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। बताया जाता है कि शनिवार को वह इसरी बाजार से खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवार सदमे में

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर मृतक की पत्नी मुस्कान खातुन गहरे सदमे में हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

 

फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है और घटना की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top