
डुमरा के राजा स्व. सत्येंद्र सिंह की मनी पुण्यतिथि
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : डुमरा मोड़ पर सोमवार को नावागढ़ स्टेट डुमरा के राजा स्व. सत्येंद्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई ग ई। राजमाता सुमेधा राजलक्ष्मी सहित लोगों ने स्व. सत्येंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। राजमाता सुमेधा ने कहा की वे हमेशा गरीब, शोषितों पर अन्याय के खिलाफ सजग रहते थे। उनकी कमी हमेशा डुमरा, बाघमारा के लोगों को खलेगी। स्व. सत्येन्द्र बाघमारा पुलिस जनसहयोग समिति के प्रथम सचिव, बाघमारा कॉलेज बाघमारा के संस्थापक व कई स्कूल के सचिव रह चुके हैं। लोगों ने स्व. सत्येंद्र के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मेघेंद्र नारायण सिंह, बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, डुमरा दक्षिण पंचायत की पूर्व मुखिया नम्रता सिंह, चंदन मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, पोरेश चौबे, अक्षय मिश्रा, नरेश सिंह, संतोष रजवार, धनेश्वर रजवार , बाघमारा पुलिस जनसहयोग समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।