



दुमका सांसद खेल महोत्सव : खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कबड्डी से क्रिकेट तक दिखा खेल उत्साह

डीजे न्यूज, दुमका : दुमका में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान 24 एवं 25 दिसंबर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट सहित कई खेलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों की घोषणा की गई।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कबड्डी पुरुष वर्ग में तालझारी की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि गांधी मैदान ए उपविजेता रही। कबड्डी महिला वर्ग में भी तालझारी की टीम विजेता बनी और कस्तूरबा बालिका शिकारिपड़ा की टीम उपविजेता रही।
खो-खो पुरुष वर्ग में सरताल आवासीय विद्यालय, मसलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डंगाल पाड़ा की टीम उपविजेता रही। वहीं खो-खो महिला वर्ग में गांधी मैदान की टीम विजेता और इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता घोषित की गई।
वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में चंपा नगर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि गुलाब नगर की टीम उपविजेता रही।

इसके अलावा जामताड़ा एवं दुमका के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में जामताड़ा की टीम ने जीत दर्ज की और दुमका उपविजेता रही। वहीं कबड्डी फाइनल मुकाबले में भी जामताड़ा की टीम ने बाजी मारी, जबकि दुमका की टीम को उपविजेता संतोष करना पड़ा।
खेल महोत्सव के समापन समारोह में राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रदीप वर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, विधायक जरमुंडी देवेंद्र कुंवर, जिला अध्यक्ष दुमका गौरवकांत, जिला अध्यक्ष जामताड़ा सुमित शरण, झारखंड ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चरण, सुरेश मुर्मू, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, माधव चंद्र महतो, जिला परिषद की अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, निवास मंडल, अमिता रक्षित, मनोज पांडे, पवन केसरी, विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह, बबलू मंडल, गुंजन मरांडी, पिंटू साह, मनोज शाह, रुपेश मंडल, ओम केशरी, मृणाल मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



