दुमका में शनिवार से सांसद खेल महोत्सव : एथलेटिक्स के कई मुकाबलों में उतरेंगे खिलाड़ी

Advertisements

दुमका में शनिवार से सांसद खेल महोत्सव : एथलेटिक्स के कई मुकाबलों में उतरेंगे खिलाड़ी

तैयारी बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने खेलप्रेमियों से की अपील-खेलो इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं

डीजे न्यूज, दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “खेलो इंडिया” पहल के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन दुमका लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम आउटडोर स्टेडियम, दुमका में 18 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

इस अवसर पर एथलेटिक्स स्पर्धाओं के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लांग जंप, गोला फेंक और लंबी दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर परिसदन, दुमका में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने की। उन्होंने कहा कि — “खेल युवा ऊर्जा का प्रतीक है। खेलो इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी खेलप्रेमी और छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाएं।”

बैठक में ओलंपिक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, अमित नाथ चरण, जिला उपाध्यक्ष बबलु मंडल, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक गुंजन मरांडी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वरुण कुमार, मृणाल मिश्रा, मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए कार्य विभाजन एवं तैयारी की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top