दुमका में प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया तेज, काउंसिलिंग शुरू

Advertisements

दुमका में प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया तेज, काउंसिलिंग शुरू
डीजे न्यूज दुमका : जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-3 एवं ग्रेड-4 में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिला शिक्षा अधीक्षक, दुमका के निर्देशानुसार शनिवार को शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए प्रखंड स्तरीय काउंसिलिंग आयोजित की गई।
यह काउंसिलिंग प्रातः 10 बजे से संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्रों में हो रही है। सेवा पुस्तिका, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं योग्यता वृद्धि संबंधी आदेश पत्र की मूल प्रति से मिलान किया जा रहा है।

प्रत्येक प्रखंड में पदाधिकारियों की तैनाती

काउंसिलिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमुख प्रखंडों में तैनात पदाधिकारी इस प्रकार हैं :

दुमका प्रखंड – प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी

रानेश्वर प्रखंड – प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी

मसलिया प्रखंड – प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी

शिकारीपाड़ा प्रखंड – प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी

जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, रामगढ़, काठीकुंड व गोपीकांदर – संबंधित प्रखंडों में भी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top