Advertisements



दुमका में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
डीजे न्यूज, दुमका: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी दुमका की ओर से शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित दुर्गा मंदिर (पागल बाबा) प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर, प्रवेश द्वार, पूजा स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया तथा जमा गंदगी को साफ किया गया। इस पहल से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता का संचार हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मनोज शाह, मार्शल ऋषि राज टडू, श्रीधर दास, दिनेश सिंह, रंजना उपाध्याय, ओम केसरी, रामकृष्ण हेंब्रम, कुश कुमार पाल, इंद्रजीत कुमार, बालेश्वर हेंब्रम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
