

दुमका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
डीजे न्यूज, दुमका : कान्दुपाड़ा हटिया के पीछे दुर्गा मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य न केवल मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखना था, बल्कि आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना रहा।
कार्यकर्ताओं ने मंदिर के प्रांगण, प्रवेश द्वार, पूजा स्थल, और आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की। झाड़ू लगाई गई, कचरा उठाया गया और गंदगी को हटाया गया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक वातावरण की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए यह अभियान विशेष रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों की सफाई को लेकर जागरूक रहें। कार्यकर्ताओं ने यह भी संदेश दिया कि “स्वच्छता ही सेवा है” और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। भाजपा की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस मौके पर विशेष रूप से ओम केसरी, निवास मंडल, धर्मेंद्र सिंह ,मृणाल मिश्रा, विवेकानंद राय,श्रीधर दास, मनोज शाह, रानी सिंह, दिनेश सिंह, रामकृष्ण हेंब्रम आदि मौजूद रहे।
