दुमका के जनजातीय बच्ची से गैंगरेप मामले में एससीएसटी ने लिया स्वत: संज्ञान, डीसी-एसपी से सात दिन में रिपोर्ट तलब 

Advertisements

दुमका के जनजातीय बच्ची से गैंगरेप मामले में एससीएसटी ने लिया स्वत: संज्ञान, डीसी-एसपी से सात दिन में रिपोर्ट तलब 

डीजे न्यूज, दुमका : दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड में अनुसूचित जनजातीय (पहाड़िया समुदाय) की एक नाबालिग किशोरी के साथ 25 अगस्त की देर रात हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एससीएसटी) ने गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि यह जघन्य घटना 25 अगस्त की देर रात काठीकुंड थाना क्षेत्र में घटी, जहाँ पाँच युवकों ने नाबालिग पहाड़िया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना को लेकर 27 अगस्त 2025 को आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इसके पश्चात आयोग के उप सचिव योगेंद्र पी. यादव द्वारा दुमका जिले के उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर अब तक हुई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित अधिकारियों को समन जारी किया जा सकता है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग इस मामले की निगरानी कर रहा है और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र व ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्रशासन से अपेक्षा करता हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top