




दुकानदारों को चेतावनी के साथ राज्य मार्ग प्राधिकरण ने गोविंदपुर बाजार में शुरू की सफाई
जीटी रोड की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं और सड़क पर गंदगी भी फैला रहे हैं : परियोजना निदेशक 
यदि रवैये में सुधार नहीं आया तो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को विवश होना पड़ेगा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर बाजार के दुकानदारों को चेतावनी के साथ भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर ने शुक्रवार को महापर्व छठ को लेकर बाजार क्षेत्र में सफाई शुरू की। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक मजदूर, जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लगाया गया है। दुर्गापुर के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो ने पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत एवं नागरिक समिति के नंदलाल अग्रवाल को शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि यह उनकी ओर से अंतिम सफाई है। इसके बाद गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड के कचरों की सफाई नहीं की जाएगी। सड़क में टूट-फूट की मरम्मत प्राधिकरण करेगा। दुकानदार प्रति शाम कचरा सड़क पर फेंकेंगे तो उसकी सफाई किसी भी हालत में नहीं की जाएगी। उन्हें खुद साफ करना पड़ेगा अन्यथा प्राधिकरण सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र की बार-बार सफाई कराई जाती है परंतु बाजार के दुकानदार और घर वाले सुधर नहीं रहे हैं और सड़क में गंदगी फैला रहे हैं। अधिक गंदगी होने पर प्राधिकरण से सफाई कराने की कोशिश करने लगते हैं। महतो ने कहा कि अजीब स्थिति है कि लोग जीटी रोड की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं और सड़क पर गंदगी भी फैला रहे हैं। प्राधिकरण अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि संस्थाओं को सफाई का प्रबंध करना चाहिए। रोज-रोज की सफाई प्राधिकरण नहीं करेगा। उन्होंने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि रवैये में सुधार नहीं आया तो उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने को विवश होना पड़ेगा।
