

दुकान तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को दुकानदारों ने लौटाया, हाईकोर्ट के आदेश पर रुकी कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह शहर के टावर चौक स्थित पुराने नगर निगम परिसर में बने दुकानों को तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को शनिवार को दुकानदारों के विरोध के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। टीम जेसीबी मशीन और पुलिस बल के साथ पहुंची थी, लेकिन दुकानदारों ने हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाकर विरोध जताया।
दुकानदारों ने बताया कि अदालत ने 15 अक्टूबर तक दुकानें खाली कराने का समय दिया है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से कोर्ट आदेश का पालन करने की मांग की। कुछ देर तक कहासुनी के बाद सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा ने कार्रवाई रोक दी और टीम को लौटने का निर्देश दिया।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार नगर निगम ने दुकानदारों को मक़तपुर सब्जी मार्केट में नया दुकान आवंटित किया है। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद कुछ दुकानदार अब तक शिफ्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि 15 अक्टूबर तक दुकानें खाली नहीं की गईं, तो निगम बाध्य होकर खुद कार्रवाई करेगा।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, सिटी मैनेजर मंजूर आलम, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और निगमकर्मी मौजूद थे।
