दुबई में घायल मजदूर दशरथ महतो की वतन वापसी

Advertisements

दुबई में घायल मजदूर दशरथ महतो की वतन वापसी

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलखरी खुर्द निवासी दशरथ महतो की दुबई में काम के दौरान आंख में चोट लग गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद सरकार की मदद से कंपनी ने बकाया मजदूरी के साथ उन्हें इलाज में खर्च होने वाली राशि का भुगतान का आश्वासन देकर उनकी वतन वापसी कर दी है।

दशरथ महतो अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। उनके बूढ़े माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे विजय कुमार (17), अजय कुमार (15) और पम्मी कुमारी (13) का बोझ भी उनके ऊपर है। प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाज सेवी सिकन्दर अली ने दशरथ महतो से मुलाकात कर उनकी स्थिति अवगत करते हुए कहा कि रोजी-रोटी के लिए लाखों प्रवासी मजदूर विभिन्न देशों में जाते हैं, लेकिन कई बार उनके साथ दर्दनाक हादसे हो जाते हैं।

सिकन्दर अली ने कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति बनाने की जरूरत है। दशरथ महतो की आंख की स्थिति गंभीर है और डॉक्टर ने शंकर नेत्रालय चेन्नई या कोलकाता में इलाज करवाने की सलाह दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top