

दुबई में बिल्डिंग से गिर कर डुमरी के प्रवासी मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, डुमरी,गिरिडीह :
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत अंतर्गत तूईओ निवासी लालचंद महतो (28 वर्ष) की दुबई में बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम को हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया।
लालचंद महतो, स्व. केशव महतो के पुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी जयंती देवी, पिता और माता कौशल्या देवी को छोड़ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की खबर मिलने पर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली मृतक के घर पहुंचे और स्वजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि यह प्रवासी मजदूरों की मौत का पहला मामला नहीं है। आए दिन विदेश या देश के अन्य हिस्सों में काम करने गए गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के मजदूरों की मौत की घटनाएं सामने आती रही हैं।
सिकंदर अली ने मांग की कि सरकार को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे ताकि पलायन कम हो और मजदूरों की जिंदगी दांव पर न लगे।
