दसवीं के छात्रों ने किया बीआइटी सिंदरी का शैक्षणिक भ्रमण

Advertisements

दसवीं के छात्रों ने किया बीआइटी सिंदरी का शैक्षणिक भ्रमण

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मदर टेरेसा हाई स्कूल, सिंदरी के कक्षा 10वीं के छात्रों ने बी. आई. टी. सिंदरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार तथा इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों से परिचित कराना था।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भास्कर झा एवं शिक्षक अमित कुमार पाठक उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान छात्रों ने बी. आई. टी. सिंदरी के विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया तथा वहाँ संचालित तकनीकी प्रयोगों और आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।

विद्युत अभियंत्रण विभाग की प्रयोगशालाओं के संबंध में डॉ. राहुल कुमार एवं डॉ. बिस्वरंजन मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, ने छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पश्चात डॉ. प्रकाश कुमार, अध्यक्ष, IIC 8.0, ने छात्रों को स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण कराया और नवाचार व उद्यमिता के माध्यम से स्टार्टअप प्रारंभ करने की प्रक्रिया से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. पंकज राय, निदेशक, बी. आई. टी. सिंदरी, ने छात्रों को संबोधित करते हुए अनुशासन, समर्पण एवं नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें भविष्य में एक सफल और कुशल अभियंता बनने के लिए प्रेरित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top