Advertisements




दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

डीजे न्यूज, धनबाद: मध्य विद्यालय केंदुआडीह में रविवार को समारोह का आयोजन कर कक्षा 10 वीं, कक्षा 12 वीं के परीक्षार्थी छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।
समारोह में दसवीं के 65 छात्र छात्राएं एवं बारहवीं के 130 छात्र छात्राएं शामिल थे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय समिति,अतिथियों और शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष एसoकेo सिंह, सचिव फूलचंद यादव, बद्री रविदास, राजा चौरसिया, रामचंद्र राय, प्रधानाध्यापक बालेश्वर महतो, शिक्षक कैलाश राजभर, शिक्षिका प्रियंका कुमारी श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।



