Advertisements


























































दर्शकों ने संथाली आर्केस्ट्रा का उठाया आनंद

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर में चल रहे विनोद मेला में मंगलवार की रात आयोजित संथाली आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में दर्शकों की काफी भीड़ रही। टुंडी से आए माला पोताम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक संथाली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेला कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता राहुल कुमार महतो ने किया । मौके पर मेला कमेटी के परिमल कुमार महतो, छोटू अंसारी, पंचू महतो, सुनील महतो आदि थे।



