दर्जी कल्याण बोर्ड का गठन करें राज्य सरकार: अली इमाम भारती

Advertisements

दर्जी कल्याण बोर्ड का गठन करें राज्य सरकार: अली इमाम भारती

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया के शमशेर नगर स्थित मदरसा में गुरुवार को वीर अब्दुल हमीद सम्मान सह इदरीसीया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव महबूब आलम और राजू वारसी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता की। संचालन शमीम शाह ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अली इमाम भारती ने कहा कि बिहार सरकार ने दर्जी भाइयों को अधिकार प्रदान किए हैं। उन्होंने मांग किया कि झारखंड सरकार भी उसी तर्ज पर दर्जी भाइयों को अधिकार दे और उनके भवन निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह के माध्यम से झारखंड कि हुकूमत व झारखंड की सरकार से आग्रह है कि दर्जियों के उत्थान के लिए दर्जी कल्याण बोर्ड का गठन करें और जिस तरह से बिहार सरकार में दर्जियों के समुचित विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दर्जी 8 सीजन विकास समिति का गठन किया है, उसी तरह झारखंड में भी एक दर्जी ऑटिज्म विकास समिति का गठन होनी चाहिए। दूसरी तरफ  अमर शहीद परमवीर अब्दुल हमीद के नाम पर  चौक का निर्माण किया जाना चाहिए। यह देशभक्ति  के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top