दरी मोहल्ला श्रीराम मंदिर में वार्षिक उत्सव सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा भक्ति से दिव्य ऊर्जा का संचार होता है: दिलीप सिंह

Advertisements

दरी मोहल्ला श्रीराम मंदिर में वार्षिक उत्सव

सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

भक्ति से दिव्य ऊर्जा का संचार होता है: दिलीप सिंह

डीजे म्यूज, धनबाद: दरी मोहल्ला सरकारी कुआं स्थित श्रीराम मंदिर में गुरुवार को मंदिर का वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जो मनईटांड़ छठ तालाब तक गई। वहां विधि-विधान के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया, इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। वार्षिक उत्सव में उपस्थित समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा भक्ति से दिव्य ऊर्जा का संचार होता है जिससे मन शांत और आत्मा शक्तिशाली बनती है

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीराम मंदिर का वार्षिक उत्सव हर वर्ष श्रद्धालुओं की भागीदारी से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष सुबह आयोजित कलश यात्रा में करीब सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा।

समिति के अनुसार, उत्सव के तहत संध्या समय भव्य जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आराधना की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर समाजसेवी दिलीप सिंह ,भाजपा युवा नेता नित्यानंद मंडल , मुकेश महतो, दिलीप साव , ओम सिंह, संजय साव ,सुबीर साव , दिवाकर, नवीन कुमार गुप्ता ,शंकर चौधरी ,भृगुनाथ भगत , धर्मेंद्र , राजा आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top