डोरंडा में अग्रवाल समाज की बैठक, सामाजिक एकजुटता पर जोर 

Advertisements

डोरंडा में अग्रवाल समाज की बैठक, सामाजिक एकजुटता पर जोर 

डीजे न्यूज, राजधनवार : अग्रवाल समाज डोरंडा की मासिक बैठक शनिवार की देर शाम सरस्वती विद्या मंदिर डोरंडा परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता रंजीत अग्रवाल ने की। बैठक में अग्रवाल समाज के उत्थान पर मंथन हुआ। इस मौके पर समाज में शिक्षा को और बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। साथ ही सामाजिक एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक को विकास कुमार, रंजीत प्रसाद अग्रवाल, सूरज प्रसाद अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, इसान कुमार मोदी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर दो प्रस्ताव जारी किया गया।

 

प्रस्ताव संख्या 1

 

अग्रवाल समाज, डोरंडा के नाम से बैंक ऑफ इंडिया, डोरंडा मे खाता खुल गया है। इसका खाता संख्या 484310210000044 है। इसमें चेकबुक जारी किया जाना है। शेष राशि को खाता में जमा करने का निर्णय लिया गया।

 

प्रस्ताव संख्या 2

 

खाता में आज सत्रह सौ रुपये मात्र जमा किया गया। पूर्व की राशि 9800 तथा आज की राशि 1700 रूपये कुल मिलाकर 11500 (ग्यारह हजार पांच सौ रुपये मात्र) समाज में जमा हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top