


















































दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर श्रवण को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: भाजपा के जिला महामंत्री मानस प्रसून के बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर श्रवण राय का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष श्रवण ने कहा कि भाजपा ही एक ऎसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है। उन्होंने कहा की संगठन को और सशक्त बनाएंगे।
जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को ऊंचाइयों पर पहुंचने का काम करेंगे। मौके पर प्रमोद प्रसाद लाल, पुरुषोत्तम रंजन, नीरज सिंहा ,संजय गोस्वामी ,रिंकू सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा ,चंदन राय, मोहन मास्टर, अभिमन्यु कुमार, चंदन गुप्ता, संजय कुमार, परमिंदर कुमार, हरेंद्र यादव ,शंकर तिवारी, राहुल अग्रवाल ,विकास पटवारी, उमेश यादव, मनु साहू ,जितेंद्र मालाकार, अनूप सिंह, अमरकांत पांडे, सरोज प्रसाद ,सहित सैकड़ो लोग थे।



