
दूधिया में संदिग्ध चेहरा नजर आने से ग्रामीणों में भय का माहौल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में शुक्रवार की रात कई संदिग्ध लोगों के देखे जाने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गय। ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात के बाद गांव के स्कूल के समीप एक निर्माणधीन घर के अंदर कई लोगों के छिपे होने की भनक मिलने पर गांव के कई लोग उधर जाने लगे। इसी दौरान उक्त घर में छिपे संदिग्ध लोगों ने उन्हीं लोगों पर टोर्च की तेज रोशनी मार कर भाग निकले। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व दूधिया गांव में अज्ञात चोरों ने कई घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी का प्रयास भी किया था। उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को बलियापुर पुलिस अभी तक ना तो पहचान कर पाई है और ना ही पकड़ पाई है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अज्ञात चोरों के भय से गांव के युवा रतजगा कर अब पहरा देने में लग ग ए हैं।