



डोमनपुर में सड़क हादसा: मालवाहक वाहन ट्रक से टकराया

चालक घायल, वाहन में सवार एक व्यक्ति फरार
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):डोमनपुर स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंट्रा गोल्ड मालवाहक वाहन (संख्या—BR 01 GQ 5054) एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया और चालक उसमें फंस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के होटल कर्मियों ने भी मदद पहुंचाई और काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला गया। घायल चालक की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया है।
चालक ने बताया कि वह बरही से बंगाल स्थित एक दवा कंपनी में माल लेकर जा रहा था। तभी आगे चल रही एक ट्रक अचानक रुक गई, जिसके कारण उसका वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से जा टकराया। हादसे के बाद वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
पुलिस पूछताछ में चालक दवा कंपनी का नाम नहीं बता पाया। वाहन मालिक के रूप में उसने “मुन्ना” नाम बताया, लेकिन विस्तृत जानकारी देने में असमर्थ रहा। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन की जांच की, जिसमें वाहन खाली पाया गया।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक की वास्तविक पहचान पता लगाने में जुटी है।
