डोमगढ़ सहित सिंदरी के किसी भी क्षेत्र को उजड़ने नहीं देंगे : चंद्रदेव महतो सिंदरी बचाने के लिए सभी दल व संगठन एकजुट, सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन

Advertisements

डोमगढ़ सहित सिंदरी के किसी भी क्षेत्र को उजड़ने नहीं देंगे : चंद्रदेव महतो

सिंदरी बचाने के लिए सभी दल व संगठन एकजुट, सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पिछले 7 दिसंबर को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में डोमगढ़ मैदान में आयोजित विशाल आमसभा के माध्यम से सिंदरी को उजाड़ने के खिलाफ संघर्ष का जो बिगुल फूंका गया था, उसी की अगली कड़ी में रविवार को बिरसा समिति, सिंदरी में सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक आनंद महतो सहित विभिन्न संगठनों के नगर प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने 7 दिसंबर को आयोजित ऐतिहासिक आमसभा को सफल बनाने के लिए सिंदरीवासियों का अभिनंदन किया तथा आगे की लड़ाई के लिए पूरे सिंदरी को एकजुट कर तीखा संघर्ष छेड़ने का संकल्प लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में डोमगढ़ सहित सिंदरी के किसी भी क्षेत्र को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। मोर्चा का संरक्षक विधायक चंद्रदेव महतो एवं संयोजक राजीव मुखर्जी को चुना गया। यह मोर्चा सिंदरी विधायक के नेतृत्व में एफसीआई प्रबंधन की सिंदरी उजाड़ो आवास नीति के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि एफसीआई के स्थानीय दलाल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और सिंदरी बचाने का आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक में माले नगर सचिव राजीव मुखर्जी, सीपीएम सिंदरी-बलियापुर लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद, कांग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश राउत तथा संग्राम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर मुख्य रूप से सुरेश प्रसाद, प्रशांत दुबे, विमल रवानी, राहुल राज, अशोक महतो, मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, पूर्णेन्दु सिंह, ओमप्रकाश राम, शिबू राय, शकुंतला देवी, गोपाल महतो, शुभम सिंह, सुभाष हसदा, राजेश मुखर्जी, राजू बाउड़ी, किशोर प्रसाद, विजय राम, रोहित हंसदा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सिंदरीवासी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top