
डोमगढ़ बेदखली मामला: पी पी कोर्ट की सुनवाई का विरोध
28 फरवरी को एफसीआई गेट पर धरना
डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : डोमगढ़ बेदखली विवाद को लेकर पी पी कोर्ट की सुनवाई 28 फरवरी को तय की गई है। कोर्ट ने डोमगढ़ क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रहने वाले 925 लोगों को नोटिस जारी कर इस दिन अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
हालांकि, डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध जताया है और क्षेत्र के निवासियों से पी पी कोर्ट में हाजिर न होने की अपील की है।
एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ धरना देगा डोमगढ़ बचाओ मोर्चा
डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने घोषणा की कि 28 फरवरी को एफसीआई के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेदखली अभियान के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा।
धीरज सिंह ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर लोगों को उनके घरों से बेदखल नहीं होने देंगे। पूरे डोमगढ़ के लोगों से अपील है कि वे 28 फरवरी को पी पी कोर्ट में हाजिर न हों और हमारे साथ धरने में शामिल होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।”
कुष्ठ पीड़ितों को बेदखली का नोटिस अमानवीय – धीरज सिंह
डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने सुंदर नगर के कुष्ठ ग्राम के निवासियों को नोटिस जारी करने को अमानवीय बताया है।
धीरज सिंह ने इस मामले में धनबाद उपायुक्त को पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ पीड़ित पहले से ही समाज में उपेक्षा झेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें उनके घरों से बेदखल करना असंवेदनशील कदम है।
डोमगढ़ में बढ़ रही है बेचैनी
पी पी कोर्ट के नोटिस के बाद डोमगढ़ क्षेत्र में आशंका और बेचैनी का माहौल है। वहीं, डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने साफ कर दिया है कि बेदखली अभियान के खिलाफ वे कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।